अतिरिक्त उपायुक्त ने नगर परिषद एवं नगर पालिका चुनाव को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह ने नगर परिषद हांसी एवं नगर पालिका बरवाला में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद एवं नगर पालिका चुनावों को लेकर आयोजित वीसी के उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रही थी। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, हांसी नगर परिषद के रिटर्निंग अधिकारी/एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत तथा बरवाला नगरs पालिका के रिटर्निंग अधिकारी/एसडीएम राजेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों का पूरी तरह से पालन करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने पोलिंग पार्टियों को ईवीएम एवं चुनाव प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण, पोलिंग बूथ बारे भी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि नगर परिषद एवं नगर पालिका चुनावों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए विभाग द्वारा पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। पोलिंग बूथों पर पर्याप्त संख्या में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। संबंधित एसएचओ को लाइसेंसी शस्त्र को नजदीकी थाना में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी अशोक कुमार, एमई सुमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


Posted On : 09 June, 2022