मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने ऐतिहासिक स्थल राखीगढ़ी के विकास कार्यों की समीक्षा की

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर ने ऐतिहासिक स्थल राखीगढ़ी में चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी।
       प्रधान सचिव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में वीसी के माध्यम से अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह के साथ राखीगढ़ी में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने गेस्ट हाउस, हॉस्टल, कैफेटेरिया, हॉर्टिकल्चर, चारदीवारी तथा पौधारोपण के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने पर्यटकों के दृष्टिगत विभिन्न सडक़ मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए हैं। इस मौके पर गांव राखी खास तथा राखी शाहपुर में मकानों के निर्माण कार्यों को लेकर भी समीक्षा की गई। सडक़ निर्माण, हाई मास्क लाइट, तालाबों का सौन्दर्यकरण, बैठने की व्यवस्था, पेयजल से संबंधित कार्यों को लेकर भी हिदायत दी गई। उन्होंने अतिरिक्त उपायुक्त को राखीगढ़ी में चल रहे कार्यों की साप्ताहिक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर नारनौंद के एसडीएम विकास यादव भी उपस्थित थे।


Posted On : 09 June, 2022