हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय कंप्यूटर अकाउंटिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पीएनबी आरसेटी के जिला निदेशक प्रदीप ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
समारोह के दौरान उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार का महत्व बताते हुए विभिन्न ऋण योजनाओं तथा विभागों से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं का रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बने तथा दूसरों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से जल्द ही डेयरी फार्मिंग, इलैक्ट्रिक मोटर वाइंडिंग, ब्यूटी पार्लर, बकरी पालन, जूट प्रोडक्ट आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इच्छुक आवेदनकर्ता अपना आवेदन पत्र पीएनबी आरसेटी, राजगढ़ रोड़, नजदीक पंचायत घर, गंगवा, हिसार में जमा करवा सकते है।
Posted On : 08 June, 2022