हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नगराधीश एवं उप-जिला निर्वाचन अधिकारी विजया मलिक ने नगर परिषद हांसी एवं नगर पालिका बरवाला के 19 जून को होने वाले चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
वे बुधवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में पीठासीन अधिकारियों एवं वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों की चुनावी पायलट रिहर्सल के दौरान दिशा-निर्देश दे रही थी। बैठक में नगर परिषद हांसी के रिटर्निंग अधिकारी/एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत, बरवाला नगरपालिका के रिटर्निंग अधिकारी/एसडीएम राजेंद्र कुमार भी उपस्थित थे। नगराधीश ने बताया कि 19 जून को होने वाले चुनाव के लिए मतदान का समय प्रातः: 7 से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव हेतू दूसरी रिहर्सल 14 जून को तथा मतगणना रिहर्सल 16 जून को होगी। नगर परिषद एवं नगर पालिका चुनावों की मतगणना 22 जून को प्रातः: 8 शुरू की जाएगी। नगर परिषद हांसी एवं नगर पालिका बरवाला के रिटर्निंग अधिकारियों ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव को संपन्न करवाने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों की पूरी तरह से पालना करनी सुनिश्चित की जाए। पीठासीन अधिकारियों एवं वैकल्पिक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मास्टर ट्रेनर द्वारा विस्तार से दी गई।
पायलट रिहर्सल के दौरान ईवीएम के बारे में राजकीय पॉलिटेक्निक से वरिष्ठ प्रवक्ता तरुण शर्मा ने कंट्रोल व बैलेट यूनिट का प्रशिक्षण दिया। गौरतलब है कि नगर परिषद व नगरपालिका के चेयरमैन तथा सदस्यों के लिए अलग-अलग ईवीएम से चुनाव करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान शुरू होने से एक घंटे पहले उम्मीदवार/एजेंट की उपस्थिति में मॉक पोल की प्रक्रिया अवश्य करवाई जाए।
इस अवसर पर चुनाव तहसीलदार डॉ जगदीप मान सहित नगर परिषद हांसी एवं नगर पालिका बरवाला के सभी पीठासीन/वैकल्पिक पीठासीन अधिकारी भी उपस्थित थे।
Posted On : 08 June, 2022