हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि संत शिरोमणी सदगुरु कबीर साहेब की 624वीं जयंती पर 14 जून को संत कबीर छात्रावास, हिसार में आयोजित होने वाला समारोह ऐतिहासिक होगा। समारोह में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक बुधवार को उकलाना स्थित पंजाबी धर्मशाला में जयंती समारोह को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की हल्का स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। संत कबीर साहेब की जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह को लेकर समाज के लोगों में भारी उत्साह है। इस कार्यक्रम में हिसार लोक सभा क्षेत्र से ही नहीं, बल्कि प्रदेशभर से बड़ी संख्या में नागरिक शिरकत करेंगे। समारोह के आयोजन को लेकर अनेक टीमों का गठन किया गया है। समारोह में उप-मुख्यमंत्री द्वारा संत कबीर द्वार का उद्घाटन एवं प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आहवान किया कि वह उकलाना हलके के सभी गांवों में घर-घर जाकर लोगों को संत कबीर दास जयंती समारोह में पहुंचने का न्योता दें ताकि उकलाना हलके से ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग जयंती समारोह में पहुंचे और समारोह को ऐतिहासिक बनाएं। उन्होंने जयंती समारोह को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी भी लगाई। उन्होंने कहा कि हिसार लोकसभा के 7 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को जयंती समारोह में पहुंचने का न्यौता देने के लिए 7 टीमें गठित की गई है, जो लगातार सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में जाकर लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने का न्योता दे रही है।
उन्होंने नगर परिषद एवं नगर पालिका के चुनावों को लेकर जेजेपी व बीजेपी (गठबंधन) के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करवाने का भी आह्वान कियाा। उन्होंने कहा कि उकलाना से लगते बरवाला, उचाना, टोहाना, नरवाना आदि शहरों में उकलाना हलके के जिस भी साथी की कोई रिश्तेदारी या भाईचारा है वहां जाएं और जेजेपी बीजेपी गठबंधन के प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की अपील करें।
इस अवसर पर जेजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष कैप्टन छाजू राम, हलका अध्यक्ष अनिल बालकिया, गुलाब सिंह, शेर सिंह बतरा, राधिका गोदारा, संदीप पूनिया, मा. बलराज खैरी, हरीश गर्ग, गुरमुख सिंह, होशियार सिंह बिठमड़ा, धूप सिंह थाकन, धर्मपाल सिंह, रमेश वर्मा, नेकी राम, बबलू गोदारा, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, सतवंत सिंह, बिंदर, मनजीत खेदड़, धर्मवीर बोबुआ, सतीश पूनिया, शमशेर भूरिया, राजेंद्र महिपाल, कुलदीप कोहाड़, महेंद्र श्यामसुख, नन्नू सुरेवाला, सुभाष पातड़, जैकी सिवानी, अनूप सिंह, ईश्वर सिंह, बल्ली सरसाना, मंदीप कुंडू, प्रेम खटक, अनूप सिंह, अमरजीत सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Posted On : 08 June, 2022