हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में देश में जगह-जगह वैश्य समाज के सम्मेलन करने पर विचार किया गया। अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मंदिर में पूजा करने के उपरांत उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्य समाज द्वारा देश व प्रदेश की हर सरकारों को सबसे ज्यादा राजस्व देने के बावजूद भी हर सरकारों में वैश्य समाज की अनदेखी हो रही है। हर सरकार वैश्य समाज से टैक्स व चंदा लेने का काम करती है। यहां तक कि देश की तरक्की व विकास में भी वैश्य समाज कि अहस भूमिका है जबकि वैश्य समाज के व्यक्तियों ने व्यापार व उद्योग जगत के साथ-साथ मीडिया जगत में विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है उसके बावजूद भी सरकारी नौकरियों में समाज के व्यक्तियों को उचित हिस्सेदारी नहीं मिल रही है जो उचित नहीं है। श्री गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को जो भी व्यापारी टैक्स भरता है सरकार उसका 5 प्रतिशत कमीशन प्रोत्साहन के रूप में व्यापारियों को रिफंड करना चाहिए ताकि व्यापारी ईमानदारी से अपना व्यापार कर सके। जबकि व्यापारी उपभोक्ता से जो टैक्स वसूल करता है उस टैक्स के वसूलने व भरने तक बिल काटने, रिटर्न भरने, बैंक चार्ज, सी.ए. आदि का सारा खर्च व्यापारी अपने घर से भरता है। रिटर्न भरने में कोई गलती हो जाए तो सरकारी विभाग द्वारा जो भी जुर्माना लगता है वह भी व्यापारियों को अपने घर से भुगतना पड़ता है, जिसके कारण व्यापारियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इस बैठक में मुम्बई प्रधान सचिन अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव चूड़ियां राम गोयल, हिसार जिला प्रधान एन के गोयल, अशोक अग्रवाल दिल्ली, महेश अग्रवाल यूपी, रिषी गर्ग, आनन्द मित्तल, विष्णु अग्रवाल मध्यप्रदेश, हरपतराय टाटिया राजस्थान आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।
Posted On : 08 June, 2022