देश में बढ़ते क्त्लेआंम, गैंग शटर व आराजकता का माहौल, उग्रवाद को बढ़ावा

श्री गंगा नगर, सातपल भटिया :  आज हम समाज में देख व सुन रहे हैं कि जगह जगह हथियारों, गैंग शटरओं का दिनो दिन प्रचलन बढ़ रहा है और हंगामे कत्ले आम हो रहे हैं, आम आदमी अपने आप को महफ़ूज नही समझ रहा हैं अखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है। हम देखते हैं समाज मेंअछी या बुरी चीज का प्रचार प्रसार होने लगता है तो वह लोगों के दिल्लों व दिमाग में घर करने लगता है। अगर समाज में गाने, फिल्मे,नाटक हर तरह के मनोरंजक सीन में हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है ....  इसके पीछे हमारे सेन्सर बोर्ड जिमेदार है क्यौंकि जैसा भी हो मंजूरी  दे देते हैं ये सरकारों के लिए बहुत ध्यान देने योग्य है। इस गन कल्चर को बढावा देने के लिए के ये चीज बड़ी भूमिका निभाती है। कुछ गायक व कलाकार   इन्हीं गानो से शौहर्त और पैसा पा कर स्टार बन गए।  गैंग के ससदस्य के रूप में अवांछनीय फ़ोटो शेयर करने की भी दुष्प्रवृत्ति  देखी जा रही है ऐसा कयों ?  इस लिये  गानो पर हथियारो की महिमा का ये मण्डन बन्द व इस पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि चिंता की बात यह है कि इतने कड़े कानून होने के बावजूद भी भारतीय समाज में युवकों में गन कल्चर बढ़ता जा रह है। हमारी संस्थाओं सरकारों कको इस और ध्यान देना अति आवस्यक है।     
।।जय हिंद जय भारत।।


Posted On : 08 June, 2022