हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : संत कबीर शिक्षा समिति द्वारा संत शिरोमणी सदगुरु कबीर साहेब की 624वीं जयंती पर 14 जून को आयोजित होने वाले समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधि शिरकत करेंगे। समारोह को लेकर 7 टीमों का गठन किया गया है जो हिसार लोकसभा की सातों विधानसभाओं में जाकर लोगों को समारोह में पहुंचने का न्यौता दे रही हैं। पूर्व विधायक रमेश खटक, संस्था के प्रधान रोशन लाल, जोगीराम खुंडिया ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस बार कबीर साहेब की जयंती पर आयोजित होने वाला समारोह ऐतिहासिक होगा। समारोह में प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक करेंगे। समारोह में संत कबीर द्वार का उद्घाटन एवं प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व सांसद एवं धानक समाज के सिरमौर दादा नारायण सिंह केसरी, बिहार से परिवहन मंत्री शीला मंडल, सांसद राम शंकर कठेरिया, बिहार से सांसद संभू सर्ण मंडल, उत्तर प्रदेश से सांसद मिथिलेश कुमार, पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया, राजस्थान से पूर्व विधायक मंजू धानक, दिल्ली से पूर्व विधायक दर्शना राम कुमार, जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष स. निशान सिंह, हिसार के मेयर गौतम सरदाना, जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा, विधायक एवं खादी बोर्ड के चेयरमैन रामनिवास, विधायक एवं हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन रामकरण, विधायक जोगीराम सिहाग, सेवानिवृत आईपीएस अधिकारी डॉ दलबीर भारती, राजेंद्र लितानी, शीला भ्याण सहित अनेक गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। संस्था द्वारा किए जा रहे उल्लखेनीय कार्यों के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से संगठन एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि समारोह को लेकर जो टीमें गठित दी गई है वह हिसार विधानसभा के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को समारोह में पहुंचने का निमंत्रण दे रही हैं और लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है। लोगों में भी जयंती समारोह को लेकर पूरा उत्साह बना हुआ है और हिसार लोकसभा की सातों विधानसभा क्षेत्रों सहित प्रदेश के कोने-कोने से लोग जयंती समारोह में पहुंचेंगे और संत शिरोमणि कबीर दास जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे तथा अपने नेताओं के विचार सुनेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयंती समारोह में पहुंचकर समारोह को ऐतिहासिक बनाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर पूर्व विधायक रमेश खटक, संस्था के प्रधान रोशन लाल, जोगीराम खुंडिया, रत्न कुमार बडगुज्जर, सुंदर सिंह नागर, कैप्टन तुलाराम, अतर सिंह सुरलिया, मा. वीरेंद्र सिंह, दलीप सिंह, प्रीतम सिंह आदि मौजूद रहे।
Posted On : 08 June, 2022