हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : बिजली निगम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली की आपूर्ति करने के लिए म्हारा गांव-जगमग गांव योजना शुरू की गई है।
यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने बताया कि योजना के तहत जिले के 85 गांवों में उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 60 गांवों में कार्य प्रगति पर है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नए पोल, केबल, ट्रांसफार्मर तथा इलैक्ट्रोनिक्स मीटर लगाए जा रहे है। उपभोक्ताओं को पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 132 केवी सब-स्टेशन भोजराज तथा 33 केवी सब-स्टेशन सदलपुर का निर्माण किया गया है। इसी प्रकार 33 केवी सब-स्टेशन एयरपोर्ट, सैक्टर 9-11 व लुवास मेें निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि 33 केवी सब-स्टेशन स्याहड़वा व आर्य नगर की क्षमता मेें भी बढ़ोतरी की गई है ताकि उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति निर्बाध रूप से की जा सके।
Posted On : 08 June, 2022