भरी शाम को भवानीपुर में, व्यापारी परिवार की दम्पति की हत्या

कोलकाता, संजय साहा, 8.6.22 सोमवार शाम को भवानीपुर में स्थित हरीश मुखर्जी रोड के एक मकान से दो लाशें उद्धार करने के बाद, पुलिस की अनुमान है कि दोनों की हत्या कि गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृत दम्पति के नाम अशोक शाह(60) और रश्मिता शाह(55)। वह गुजराती दम्पति भवानीपुर थाना क्षेत्र में मित्र इंस्टीट्यूशन के सामने एक तीन तल्ला मकान कि फर्स्ट फ्लोर में रहते थे। उनके व्यापार शेयर बाजार से जुड़ी हुई थी। उनके तीन बेटियां है, जिसमे से दो की शादी हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि, इस दिन दोपहर से वह दम्पति का फोन नहीं लग रहा था। किसी तरह संयोग नहीं कर पाने पर, शाम 6-6.30 बजे उनके छोटी बेटी घर पर आकर देखा यह कांड हो गई। कमरे के भीतर, मेज़ पर मां और बाप को खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई देखकर भवानीपुर थाना में खबर दिया। इस घटना से इलाके में आतंक फैला हुआ है। भवानीपुर थाना से नज़दीक तथा मुख्यमंत्री के घर भी पास ही है। ऐसी पोजीशन में भरी शाम को यह घटना कई तरह की सवाल खड़ी कर दी। खबर मिलते ही तुरन्त घटनास्थल पर पहुंचे कोलकाता के पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल, मंत्री तथा मेयर फिरहाद हाकिम। स्थानीय लोगों के साथ बात करके उन्होंने बताया कि "शायद गोली मारकर हत्या कि गई है। अपराधी भाग कर बच नहीं पायेगा"। कमिश्नर ने कहा,"गोली चलने जैसी कोई निशानी अब तक नज़र नहीं आया। भारी कुछ चीज से वार करके हत्या हो सकती है"। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृत दम्पति के कमरे में अलमारी खुली हुई थी, जिसमे से कुछ सोने की जेवरात भी गायब है। पुलिस की अनुमान है कि, शायद लूठ के इरादे से हत्या कि गई है और इस हत्याकांड में एक से अधिक लोग शामिल थे। 73 नंबर वार्ड के काउंसिलर काजरी बंदोपाध्याय ने कहा कि, "ड्रॉइंग रूम के दरवाज़े के पास अशोक शाह की बॉडी पड़ी हुई थी, बिलकुल गोली लगी हुई जैसी"। दोनों बॉडी को ही पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। भवानीपुर थाना की पुलिस, लालबाजार की होमीसाइड विभाग की टीम, कोलकाता पुलिस के फॉरेंसिक टीम, पुलिस के स्निफर डॉग सभी एकसाथ इस घटना की तहकीकात कर रही है। आसपास की सभी सीसी टीवी फुटेज को वारिकी से देखा जा रहा है। उसी मकान के और एक आवासिक अरिन्दम मुखर्जी ने कहा कि,"लगभग 2005 से वे लोग यहां रहते है। कभी कुछ खराब नहीं देखा"। पुलिस अधिकारियों और उनके टीम पूरी जोर से इस घटना की तहकीकात कर रही है। उनका कहना है कि, जल्द से जल्द इस केस को सॉल्व किया जाएगा।


Posted On : 08 June, 2022