मुंबई, महाराष्ट्र , नजीर मुलाणी : वसई-गरीब गरजु औरतो के लिये तथा वयस्कर बुजुर्ग व्यक्तियो के लिये मुफ्त (फ्री) कॉम्प्युटर ट्रेनिंग सेवा उपलब्ध कराई गई है, जिसके कारण उन्हे स्वयंरोजगार उपलब्ध हो और भी काफी लोक उध्योगी काम श्री गौरंगास फौंडेशन के तरफ से किये जाते है जैसे मोफत आखो का ऑपरेशन, स्कूल मे गरीब बच्चौ को किताबे बाटना। ब्लड डोनेशन कॅम्प आयोजित करना। लोगो के कानूनी मसले को मुफ्त मे तज्ञ वकिलो के माध्यम से सलाह देना।
श्री गौरांगास फाउंडेशन ट्रस्ट को अपने अंतर्राष्ट्रीय प्रबंधन सदस्य को कोविड महामारी के दौरान पालघर जिले में उनके अमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया गया. संगठन के सदस्यों ने कोरोना महामारी के दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप से क्राउड फंडिंग के माध्यम से धन जुटाया और पालघर जिले के निवासियों को राशन और दवा वितरित करके गरीबों और जरूरतमंदों की मदद की। श्री गौरांगास फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती मीरा नंदलाल शर्मा और उनके संगठन के पदाधिकारी तथा सदस्य हमेशा गरीबों के कल्याण के लिए काम करते रहे हैं.पालघर जिल्हा मीर-भायंदर नगर निगम के मेयर ने भी उनकी गर्मजोशी से सराहना की।
श्री गौरांगास फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्षा मीरा नंदलाल शर्मा इनके हाथोसे कविता खजूरिया,नम्रीता ब्रार, सुप्रिया पांडा, पंकज शर्मा को अपना भारतीय डाक टिकट मोमेंटो भेंट कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की गई।