डिजिटल इंडिया अभियान से पोषण अभियान को गति मिलेगी पोषण ट्रेकर ऐप पर अपडेट किया जा रहा है डाटा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत डाटा को अपडेट रखने के लिए पोषण ट्रेकर ऐप शुरू किया गया है।
यह जानकारी देते हुए विभाग की  कार्यक्रम अधिकारी सुनीता यादव ने बताया कि जिले के सभी आंगनवाड़ी केद्रों में प्रतिदिन का डाटा पोषण ट्रेकर ऐप पर अपडेट किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि ऐप पर बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा दूध पिलाने वाली माताओं की उपस्थिति, बच्चों को दिए जाने वाला पोषक आहार तथा गर्भवती महिलाओं को आयरन, कैल्शियम तथा विटामिन की टैबलैट्स आदि का पूरा ब्यौरा दर्ज किया जा रहा है। डिजिटल इंडिया के तहत किए जा रहे इस कार्य से पोषण अभियान के सभी कार्याे को गति मिलेगी।
    जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि  जिले में 1739 आंगनवाड़ी केन्द्र हैं।  आंगनवाड़ी केन्द्रों में 77 हजार से अधिक गर्भवती महिलाओंं, दूध पिलाने वाली माताओं तथा बच्चों को पोषण टे्रकर ऐप पर पंजीकृत किया जा चुका है। इनमें 5774 दूध पिलाने वाली माताएं, 7403 गर्भवती महिलाएं, 872 जन्म से 6 मास तक के बच्चें, 22 हजार 892 छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चें तथा 34 हजार 559 तीन से छह वर्ष तक के बच्चे शामिल हंै। उन्होंने बताया कि 5 हजार 312 किशोरियों का डाटा भी ऐप पर पंजीकृत किया जा चुका है।


Posted On : 07 June, 2022