महर्षि भागीरथ अपनी कठिन तपस्या से माँ गंगा को विश्व का कल्याण करने के लिए धरती पर लेकर आए थे : संजीव गंगवा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : महर्षि भागीरथ शिक्षा समिति द्वारा महर्षि भागरीथ जी की जयंती पर पटेल नगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजित किया गया जिसमें भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में  डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा के सुपुत्र संजीव गंगवा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा रतिया के विधायक लक्ष्मण नापा के पुत्र सुमित नापा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। संजीव गंगवा ने अपने संबोधन में कहा कि महर्षि भागीरथ अपनी कठिन तपस्या व अथक प्रयासों से पतित पावनी गंगा को धरती पर लेकर आए थे जो आज पूरे विश्व का कल्याण कर रही हैं। वहीं सुमित नापा ने कहा कि ओड समाज मेहनती कौम है जिसने अपनी मेहनत के बल पर समाज में अपना विशेष स्थान बनाया है। प्रधान राजेश मुंडई ने सभी को महर्षि भागीरथ शिक्षा समिति की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए सभी से सामाजिक उत्थान का संकल्प लिया। इसके अलावा हीरालाल मजौका व एसडीओ आनंद प्रकाश गडई विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर रणवीर गंगवा की ओर से उनके सुपुत्र संजीव गंगवा ने समिति को 11 लाख रुपये की ग्रांट देने व शिक्षा समिति एक एकड़ जमीन दिलवाने का आश्वासन दिया। प्रधान राजेश कुमार मुंडई ने व महामंत्री संजीव खांबरा ने रणवीर गंगवा व संजीव गंगवा का हार्दिक धन्यवाद जताया और कार्यक्रम में उपस्थित हुए अतिथियों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत व धन्यवाद किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन सतवीर वर्मा, प्रधान रमेश कुमार, महामंत्री संजीव खांबरा, रमेश नापा, राजकुमार कलिया, रामप्रकाश, धर्मबीर बीका, रामलुभाया खांबरा, विनोद मुंडाई, रोहताश मुंडाई, राहुल मुंडाई, दिनेश मांगल, रमेश कुमार गंगवाणी, सुभाष मजौका, शिवदयाल खांबरा, मनीष कुडावला कैशियर, दिनेश गडई, कै. जरनैल सिंह सहित समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


Posted On : 07 June, 2022