हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : संयुक्त किसान मोर्चा हिसार के सदस्य सरदानन्द राजली ने जारी एक प्रेस ब्यान में बताया की हिसार से बजेगा आंदोलन का बिगुल 9 जून को किसान भरेंगें फिर से किसान आंदोलन की हुंकार। ये है मुख्य मांगें फसल मुआवजा 2020-2021और नहरो में 2 सप्ताह पानी,किसान आंदोलन में लगे केसों को खारिज करवाने,ट्यूबवेल की लाईट आठ घंटे करवाने इत्यादि मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा कमीशनरी लेवल की एक मीटिंग कर रहा है इस मीटिंग में कमीशनरी के चारों जिलों से प्रतिनिधि साथी हिस्सा लेंगे जिसमें हिसार, सिरसा,फतेहाबाद और जींद शामिल है। मीटिंग 9 जून को सुबह 10:00 बजे किसान रेस्ट हाऊस हिसार में होगी। आप सभी जिम्मेदार साथी समय पर पहुंचे। इस मीटिंग में कड़ा फैसला लिया जाएगा।साथियों पुन: एकजूट होकर ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर फिर से सड़कों पर आना होगा। आप इस मीटिंग में अपने अनमोल राय और सुझाव के साथ आंमत्रित है।
आज इस आनलाइन मीटिंग में शमशेर सिंह नम्बरदार,रणबीर मलिक,दिलबाग सिंह हुड्डा,मनदीप नथवान फतेहाबाद,सुरेश कोथ,जोगेंद्रसिंह नैन जींद,सतबीर पहलवान खटकड़ टोल,मास्टर बलबीर सिंधु बद्दोवाला टोल,लखविंद्र ओखल सिरसा,जरनैल सिंह फतेहाबाद,मास्टर राजकुमार राखी,फुलकुमार पेटवाड़,सुमेर डाटा,धर्मपाल बडाला,कुलदीप खरड़,संदीप सिवाच,सोमबीर चौधरीवास,विजय भांभू,संदीप धीरणवास,सतबीर धायल,नरषोत्तम मेजर,कुलदीप पुनिया आदि शामिल हुए।
Posted On : 07 June, 2022