धुबरी, असम, दिलीप कुमार दास, वार्ड नं.-16, धुबरी, असम-783301:
कार्यालय कम्पनीकमाण्डर बी/48 बटा. के.रि.पु.बल विमकोमाचिसफैक्ट्री, धुबरी (असम)
पत्र संख्याः- एम. पाँच-1/2022-बी/48 बटा0
प्रेसनोट
दिनांक 1 जून 2022 को धुबरी के पी.सी. बरुआ मैदान में बी/48 बटा. के.रि.पु.बल के द्वारा एक वाहन ड्राइविंग का जागरुकता कार्यक्रम किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को ड्राइविंग नियमों के बारे में जागरुक करना था, जिससे वाहन दुर्घटनाओं में कमी आये, ट्रैफिक जाम में कमी आये, लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े व भारतीय सम्पत्ति का नुकसान न हो। आज के कार्यक्रम में श्री अन्बानुथन एम.पी. उपायुक्त, श्री अभिजीत गौरव पुलिस अधीक्षक, श्री धुब्रज्योति दास अतिरिक्त उपायुक्त, विक्रमजीत बोरा सर्किल ऑफिसर आगोमनी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कई अधिकारियों ने ड्राइविंग का आत्म मूल्यांकन कर आमजन को जागरुक करने की कोशिश की। पत्रकारों से बातचीत में अनिल कुमार सहायक कमान्डेण्ट ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में ड्राइविंग के बारे में जागरुकता पैदा करने के साथ-साथ पुलिस प्रशासन व पेरामिलिट्री के मधुर सम्बन्धों को आम जनता में सहयोग की भावना पैदा करना भी है।
आज के इस कार्यक्रम में भाग लेने से आम जनता बहुत खुश नजर आयी व ड्राइविंग का स्वयं का आंकलन करने में बढ़चढ़कर भाग लिया।
Posted On : 07 June, 2022