--जिला ब्राह्मण सभा के चुनावों में दिलचस्प मुकाबला हुए। ‘उगते सूरज’ के निशान पर चुनाव लड़ रहे पूर्व प्रधान राजकुमार भारद्वाज का पूरा पैनल विजयी रही। राजकुमार लगातार दूसरी बार ब्राह्मण सभा के प्रधान चुने गए। वहीं, चुनाव चिह्न ‘पतंग’ से चुनाव लड़ रहे सेवानिवृत्त एक्सईएन हरिकिशन शर्मा के पूरे पैनल को हार का मुंह देखना पड़ा। निगम में स्वच्छ छवि वाले हरिकिशन शर्मा ने सेवानिवृत्ति के बाद बेहद कम समय में कांटे की टक्कर दी, लेकिन वे राजकुमार के विजयी रथ को रोक नहीं पाए।जीत पर भारद्वाज ने कहा कि यह समाज की विजय है। उनके विकास कार्यों पर समाज ने फिर से मुहर लगा दी है, वे इसे निरंतर जारी रखेंगे। ।उधर, हरिकिशन शर्मा ने कहा कि यह सिर्फ चुनावी लड़ाई थी, लेकिन समाज एक था और एक ही रहेगा। ।वे पूर्व की भांति समाज के साथ हैं तथा नई कार्यकारिणी के साथ विकास कार्यों एवं समाज के उत्थान में सहयोग करते रहेंगे। ।बता दें कि ब्राह्मण सभा चुनाव को लेकर कुल 103 कॉलेजियम हेड चुने गए थे तथा रविवार को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चुनावों में सभी मतदान करने पहुंचे।मतदान शत प्रतिशत रहा।
चुनाव अधिकारी टेकचंद मुदगल ने बताया कि चुनाव में प्रशासन का पूरा सहयोग रहा।योगेंद्र प्रसाद, एडवोकेट संदीप वशिष्ठ, एडवोकेट विरेंद्र शर्मा, विवेक मुद्गल, अशोक कुमार, दुष्यंत शर्मा, ज्योति प्रसाद, सुनील दत्त, मिथिलेश शास्त्री, सत्यनारायण शर्मा आदि एडहॉक कमेटी की कड़ी मेहनत रंग लाई और चुनाव शांतिपूर्ण रहा। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।
इस प्रकार रहे परिणाम:
प्रधान मत नतीजा
राजकुमार भारद्वाज 56 विजयी
हरिकिशन शर्मा 46 हारे
एक मत रद्द -
कुल 103
उपप्रधान मत नतीजा
राममेहर शर्मा 58 विजयी
महादेव शर्मा 45 हारे
कुल 103
महासचिव मत नतीजा
राजेंद्र अग्निहोत्री 58 विजयी
रविंद्र शर्मा 44 हारे
अशोक शर्मा 0 हारे
कुल 102
सहसचिव मत नतीजा
जगत शर्मा 54 विजयी
प्रदीप शर्मा 49 हारे
कुल 103
कोषाध्यक्ष मत नतीजा
छाजूराम 57 विजयी
महावीर 46 हारे
कुल 103