सरकार द्वारा सब्जी पर मार्केट फीस लगाने से सब्जी व्यापारी व रेडी वालों में बड़ी भारी नाराजगी है - बजरंग गर्ग

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने सब्जी मंडी आढ़तियों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार बार-बार व्यापारियों को नाजायज तंग करके व्यापारियों को बर्बाद करने में तुली हुई है। भाजपा सरकार ने कोरोना काल में सब्जी व फल पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस लगाई थी, जिसे हरियाणा सरकार ने सब्जी व फलों पर लगाई गई नई 2 प्रतिशत मार्केट फीस हटाने की घोषणा पिछले दिनों की थी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व कृषि मंत्री जेपी दलाल की घोषणा के बावजूद भी अभी तक हरियाणा सरकार ने सब्जी व फलों पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस हटाने की अधिसूचना जारी नहीं की है। जिसके कारण सब्जी मंडी के आढ़तियों, रेडी वाले, पल्लेदारों में बड़ी भारी नाराजगी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में लगभग 90 सरकारी मार्केट कमेटी काम कर रही है और हरियाणा में लगभग 1 साल में सिर्फ 30 करोड रुपए सब्जी व फल से मार्केट फीस आती है मगर 90 मार्केट कमेटी के कार्यालय चलाने व कर्मचारियों की तन्खा आदि का खर्चा लगभग मार्केट फीस से ज्यादा पड़ता है। जबकि मार्केट फीस की आड़ में सरकारी अधिकारी पैसे खाने के चक्कर में सब्जी मंडियों के आढ़तियों को नाजायज तंग करते है, जिसके कारण व्यापारी बहुत दुखी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सब्जी के साथ हर व्यक्ति दो वक्त की रोटी खाता है। सब्जी पर मार्केट फीस लगाकर सरकार ने दो वक्त की रोटी खाना भी महंगा कर दिया है। सरकार को आम जनता व सब्जी व्यापारियों के हित में लगाई गई सब्जी व फल पर 2 प्रतिशत मार्केट फीस अपने वादे के अनुसार तुरंत समाप्त करनी चाहिए। ताकि सब्जी व्यापारी व आम जनता को राहत मिल सके।


Posted On : 07 June, 2022