ट्रैक्टर ट्रेनिंग सेंटर में युवा निवेशकों को बचत के प्रति जागरूक करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी  का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में कॉर्पोरेट मंत्रालय के निर्देशानुसार युवा निवेशकों को बचत के प्रति जागरूक करने के लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा शिक्षा, जागरूकता एवं संरक्षण के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
यह जानकारी देते हुए नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव ने बताया कि स्थानीय ट्रेक्टर ट्रेनिंग सेंटर में 300 युवा निवेशकों को 3-3 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बचत करने की आदत डालने के लिए प्रेरित भी किया गया। उन्होंने बताया कि अनेक कंपनियां लोगों को विभिन्न प्रकार के लालच एवं रुपये दोगुना करने का झांसा देकर उनके पैसे ऐंठ लेती हैं। प्रशिक्षण के दौरान सरकारी उपक्रमों एवं संस्थानों में जमा धनराशि पर उचित ब्याज एवं रुपयों की सुरक्षा जैसे अनेक प्रावधानों बारे जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बैंक, डाकघर, एलआईसी जैसे भारत सरकार के अनेक उपक्रम हैं, जिनमें जमा पूंजी की सुरक्षा के साथ-साथ उचित ब्याज दर का प्रावधान किया गया है।
नेहरू युवा केंद्र प्रभारी ने बताया कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवाओं द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इन कार्यक्रमों में स्वच्छता, पौधारोपण, नशामुक्ति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, पर्यावरण संरक्षण, कानूनी जागरूकता आदि शामिल हैं।


Posted On : 07 June, 2022