भारत का गौरवशाली व उपलब्धियों भरा इतिहास है : आर के गोयल

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वित्त मंत्रालय एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मनाये जा रहे आईकॉनिक सप्ताह समारोह के पहले दिन आज प्रात: विज्ञान भवन, दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स के माध्यम से डिजीटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। आयकर विभाग हिसार द्वारा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के सत्येन्द्र बोस हॉल से किया गया। विभाग के प्रधान आयकर आयुक्त राकेश कुमार गोयल की देखरेख में आयोजित किये गये कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों, कर्मचरियों, रिटायर्ड अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों से आये अधिकारीगण, वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बैंकिंग सैक्टर के वरिष्ठ अधिकारी, सदस्यगण, टैक्स बार एसोसिएशन, सीए एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यगण आदि उपस्थित रहे।
       कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान आयकर आयुक्त राकेश कुमार गोयल ने दीप प्रज्जवलित करके किया। गोयल ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष मनाने की ओर राष्ट्र की जनता, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के स्मरण करने की भारत सरकार की एक पहल है। आज के कार्यक्रम का प्रसारण भारत के 75 शहरों में किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव की अधिकारिक यात्रा का शुभारंभ हमारी स्वतंत्रता के 75 वर्ष के 75 सप्ताह पूर्व 12 मार्च 2021 को हुआ और इसका समापन 15 अगस्त 2023 को होगा। इस दौरान देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इससे पहले आयकर अधिकारी सुरेश नांगरू ने मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति के गीत है समर्पित हिंद पर, जान भी ये तन मेरा, करूं न्यौछावर सर्वस्व कह रहा मन मेरा, गाकर की। सीधे प्रसारण के अंतर्गत सर्वप्रथम वीडियो ट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स के माध्यम से विषय का परिचय कराया गया। स्वागत भाषण के बाद प्रधानमंत्री ने डिजीटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद रुपये का रोचक सफर हिंदी में वीडियो दिखाई गई। प्रधानमंत्री द्वारा ऋण आधारित सरकारी योजनाओं के लिये राष्ट्रीय पोर्टल जनसेवार्थ पोर्टल का शुभारंभ किया गया। पैसा बढ़ता है, राष्ट्र बढ़ता है, हिंदी में वीडियो प्रदर्शन के बाद प्रतिज्ञा/पुन: समर्पण हिंदी में वीडियो के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दर्शकों को संबोधित किया गया। आईकॉनिक सप्ताह समारोह कार्यक्रम 11 जून तक चलेगा। अपर आयकर आयुक्त सियाराम कौशिक ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
          इस अवसर पर नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, आयकर विभाग के अपर आयकर आयुक्त सियाराम कौशिक, आयकर आयुक्त (अपील) हिसार संजीव कौशल, आयकर अधिकारी आर.के.गर्ग, सहायक आयकर आयुक्त रघुवीर सिंह, आयकर अधिकारी एलके बजाज, टीटीसी निदेशक मुकेश जैन, राजेन्द्र सिंह, वासुदेव शर्मा के अलावा संजीव खन्ना, सीताराम, आजाद सिंह, विक्रम मोटला, नवीन कुमार रोहिल्ला, प्रशान्त कुमार, पूर्व पार्षद मनोहर लाल नांगरू, समाजसेवी रामकुमार रावलवासिया, कलीराम कौशिक, एसबीआई से मुख्य प्रबंधक जगदीश कुमार, बीमा कम्पनी से शंकर, राजगुरु मार्किट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान सुभाष आहुजा, महासचिव सुरेन्द्र बजाज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


Posted On : 07 June, 2022