मशीनीकरण योजना के तहत किसानों को मिलेगा अनुदान 8 जून तक जमा करवाने होंगे दस्तावेज

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  कृषि एंव किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान विभिन्न मशीनीकरण योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए इच्छुक किसान 8 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता गोपीराम सांगवान ने बताया कि स्मैम स्कीम के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के दौरान जिन किसानों 18 अप्रैल से 27 मई 2022 तक विभिन्न कृषि यंत्रों/मशीनों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, और जिनका भुगतान सफलता पूर्वक हो चुका है। ऐसे सभी योग्य किसानों को अनुदान का लाभ देने का निर्णय किया गया है। बशर्तें हैं कि वे स्कीम की दिशा-निर्देशों के अनुसार योग्यताएं पूरी करते हों। उन्होंने बताया कि किसान 8 जून तक अपने दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, पटवारी रिपोर्ट, ट्रैक्टर आरसी, पैन कार्ड, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, बैंक खाता की प्रति तथा किसान का स्वयं घोषणा पत्र आदि कार्यालय सहायक कृषि अभियन्ता, तीसरी मंजिल, लघु सचिवालय हिसार में जमा करवाएं, ताकि दस्तावेजों की जांच करने उपरांत सही पाए गए आवेदकों को अनुदान पात्रता का प्रमाण-पत्र जारी किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसानों को कार्यालय से दूरभाष द्वारा भी सूचित किया जा रहा है।


Posted On : 07 June, 2022