हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ फसलों की पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। संबंधित किसान अपनी फसलों का पंजीकरण 31 जुलाई 2022 तक करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ विनोद कुमार फोगाट ने बताया कि योजना के तहत खरीफ फसलों में धान, कपास, मक्का, बाजरा तथा मूंग का पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि धान फसल के लिए प्रीमियम (किसान का हिस्सा) की राशि 741 रुपये, कपास का प्रीमियम 1798 रुपये, मक्का का प्रीमियम 370.51 रुपये, बाजरा का प्रीमियम 348.70 रुपये तथा मूंग का प्रीमियम 326 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि रबी की फसलों के लिए गेहूं का प्रीमियम 425 रुपये, जौं का प्रीमियम 277.88 रुपये, सरसों का प्रीमियम 286.6 रुपये, चना का प्रीमियम 212.50 रुपये तथा सूरजमुखी का प्रीमियम 277.88 रुपये प्रति एकड़ निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि रबी फसलों का पंजीकरण 31 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा।
उप-निदेशक ने बताया कि यदि कोई किसान अपनी फसल का बीमा नहीं करवाना चाहता है, तो उसे अंतिम से एक सप्ताह पहले संबंधित संबंधित बैंक को लिखित में देय करना होगा। यदि किसान बीमित फसल बदलना चाहता है, तो अंतिम तिथि से दो दिन पहले अपने बैंक को सूचित करना होगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की भरपाई की जाती है। प्राकृतिक आपदा में जलभराव, ओलावृष्टि आदि को शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ अगर किसानों की बीमित फसल में पैदावार कम होती हैं, तो उस संबंधित गांवों के सभी बीमित किसानों को क्लेम दिया जाता है। किसानों की सुविधा के लिए फसल बीमा योजना को स्वैच्छिक रखा गया है। उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन में 4 फसलों धान, बाजरा, कपास व मक्का का बीमा किया जाता है। इस सीजन से मूंग फसल का भी बीमा किया जाएगा।
Posted On : 07 June, 2022