हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजया मलिक ने सोमवार को ईवीएम वेयर हाउस के सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
नगराधीश ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया जाता है। इसी कड़ी में चुनाव कार्यालय के कर्मचारियों के साथ नगराधीश ने ईवीएम वेयर हाउस का जायजा लिया। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक त्रिवेणी भी लगाई। नगराधीश ने कहा कि बारिश के मौसम में अधिक से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधें रोपित करने चाहिए, ताकि दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाया जा सके।
इस अवसर पर जेई सुनील कुमार, शिव कुमार, हैड कॉन्स्टेबल जसवंत सिंह, मनोज कुमार, अजय कुमार, अभिषेक , रवि कुमार, पवन कुमा, गौरव आदि उपस्थित थे।
Posted On : 07 June, 2022