युवा वर्ग का खेलों के प्रति जुड़ने से नशा करने से रोका जा सकता है : विनोद शर्मा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  ग्रेपलिंग कमेटी हिसार की आज ग्रेपलिंग कमेटी हिसार की वार्षिक आम सभा का आयोजन दिलबाग सिंह हुड्डा लूदास अध्यक्ष ग्रेपलिंग कमेटी की अध्यक्षता में चांद सितारा होटल हिसार में किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि  के तौर पर श्री विनोद शर्मा जी महासचिव ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ हरियाणा ने शिरकत की । इस बैठक में ग्रेपलिंग कुश्ती से संबंधित जिला राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेल खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए विचार मंथन किया गया व ग्रैपलिंग कमेटी हिसार के महासचिव रण सिंह पवार ने पूरे साल के  कमेटी द्वारा किए गए कार्यों का विवरण रखा। दिलबाग सिंह हुड्डा ने कहा कि यह खेल पुराने ज़माने के मल युद्ध का ही एक प्रकार है, इस खेल में युवाओं के लिए अपना भविष्य बनाने के लिए सुनहरा अवसर है और युवाओं के खेल क्षेत्र में जुड़ने से नशे की ओर बढ़ रही पीढ़ी को रोका जा सकता है। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विनोद शर्मा जी ने कहा कि भारत में ग्रेपलिंग खेल को अन्य खेलों की तरह है पूरा सम्मान मिल रहा है और युवाओं के लिए यह खेल अब पसंद बनता जा रहा है। भारत में ग्रेपलिंग खेल को भारतीय कुश्ती संघ के बैनर तले ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया चला रही है। और ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के नीचे हजारों संख्या में कोच और रेफरी ग्रेपलिंग खेल का प्रशिक्षण लेकर पूरे भारत भारतवर्ष मे प्रशिक्षण शालाओं के माध्यम से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। इस अवसर पर ग्रेपलिंग कमेटी हिसार का विस्तार करते हुए नए सदस्य जोड़े गए व कुछ सदस्यों को पदाधिकारी के तौर पर जिम्मेवारियां दी गई। इस अवसर पर आत्मा राम बिश्नोई, धनवंतरी शास्त्री,बीरबल स्वामी, सतीश मेहरा ,नरेश कुमार ,राजेश कुमार ,सुखबीर ,मयंक , रमेश गोदारा, राजपाल , सुरेंद्र बुडाक, भारत भूषण, रामभीर, सतवीर लोरा ,रतिराम, कैलाश चंद्र, हवा सिंह, पूजा ठाकुर इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे। आम सभा का आयोजन दिलबाग सिंह हुड्डा लूदास अध्यक्ष ग्रेपलिंग कमेटी की अध्यक्षता में चांद सितारा होटल हिसार में किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि  के तौर पर श्री विनोद शर्मा जी महासचिव ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ हरियाणा ने शिरकत की । इस बैठक में ग्रेपलिंग कुश्ती से संबंधित जिला राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेल खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए विचार मंथन किया गया व ग्रैपलिंग कमेटी हिसार के महासचिव रण सिंह पवार ने पूरे साल के  कमेटी द्वारा किए गए कार्यों का विवरण रखा। दिलबाग सिंह हुड्डा ने कहा कि यह खेल p75पुराने ज़माने के मल युद्ध का ही एक प्रकार है, इस खेल में युवाओं के लिए अपना भविष्य बनाने के लिए सुनहरा अवसर है और युवाओं के खेल क्षेत्र में जुड़ने से नशे की ओर बढ़ रही पीढ़ी को रोका जा सकता है। मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे विनोद शर्मा जी ने कहा कि भारत में ग्रेपलिंग खेल को अन्य खेलों की तरह है पूरा सम्मान मिल रहा है और युवाओं के लिए यह खेल अब पसंद बनता जा रहा है। भारत में ग्रेपलिंग खेल को भारतीय कुश्ती संघ के बैनर तले ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया चला रही है। और ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया के नीचे हजारों संख्या में कोच और रेफरी ग्रेपलिंग खेल का प्रशिक्षण लेकर पूरे भारत भारतवर्ष मे प्रशिक्षण शालाओं के माध्यम से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार कर रहे हैं। इस अवसर पर ग्रेपलिंग कमेटी हिसार का विस्तार करते हुए नए सदस्य जोड़े गए व कुछ सदस्यों को पदाधिकारी के तौर पर जिम्मेवारियां दी गई। इस अवसर पर आत्मा राम बिश्नोई, धनवंतरी शास्त्री,बीरबल स्वामी, सतीश मेहरा ,नरेश कुमार ,राजेश कुमार ,सुखबीर ,मयंक , रमेश गोदारा, राजपाल , सुरेंद्र बुडाक, भारत भूषण, रामभीर, सतवीर लोरा ,रतिराम, कैलाश चंद्र, हवा सिंह, पूजा ठाकुर इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Posted On : 06 June, 2022