जीजेयू के जे सी बोस सदन के विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार के बॉयज हॉस्टल 1 जे. सी. बोस सदन  में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर चीफ वार्डन डॉ विकास वर्मा,  बॉयज हॉस्टल 1 के वार्डन डॉ मणि श्रेष्ठ, डॉ संदीप श्योराण, बॉयज हॉस्टल 3: के वार्डन डॉ मनोज मैडल आदि भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने छात्रावास प्रांगण में फलों व फूलों के पौधे लगाए। डॉ विकास वर्मा जी ने कहा कि हमें पर्यावरण की रक्षा करनी चाहिए तथा हमें पेड़ों की तरह बनना चाहिए। अगर कोई पेड़ों को पत्थर भी मारता है तो उसे भी वह फल ही देते हैं।
उन्होंने विद्यार्थियों को यह सुझाव भी दिया कि वे अपने जन्मदिन के अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं। डॉ मंनोज मैडल जी ने छात्रों से बात करते हुए बताया कि जीवन का मूल आधार पेड़ ही है, बिना पेड़ो के जीवन कुछ ही दिनों ही अस्तित्व में रह पायेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बलदेव राज कंबोज तथा कुल सचिव प्रोफेसर अवनीश वर्मा जी  ने विद्यार्थियों के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को समय-समय पर पर्यावरण संबंधी ऐसी गतिविधियों का आयोजन करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर नाइट अटेंडेंट सुशील गुणपाल, हिंदी विभाग से सचिन गौतम, रसायन विभाग से वरुण , एम बी ए से ललित, अजय और राहुल,एम टेक मैकेनिकल से प्रभात, विकास, नवीन और प्रशांत ,
बीटेक मैकेनिकल से आलोक,
फिजियोथेरेपी से नीरज, एमएससी फिजिक्स से पवन आदि विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।


Posted On : 06 June, 2022