पठानकोट दुनेरा, इंदरजीत (पवन):- धार क्षेत्र के दुनेरा चिकला पंचायत में दो पक्षों के बीच ज़मीनी विवाद का मामला ध्यान में आया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता
गंधर्व सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी दुनेरा ने बताया कि हमारा 2 कनाल 4 मरले जमीन का झगड़ा, करनैल सिंह पप्पू पुत्र ज्ञानचंद दुर्गा मंडी वार्ड नंबर 5 दुनेरा चिकला के साथ है गंधर्व सिंह ने बताया कि यह जमीन हमारे बुजुर्गों ने हमें दी हुई है और इस जमीन पर करनैल सिंह ने नाजायज कब्जा किया हुआ है। और हमने पंचायत और पुलिस चौकी में भी दरखास दिया, लेकिन हमारा कोई भी सुनाई नहीं हुई। उसके बाद हमने केस किया और जाज साहब ने हमें उस जगह के स्टे आर्डर दे दिए, लेकिन वह स्टे आर्डर के बावजूद भी वह करनैल सिंह रुक नहीं रहा। वह आगे बढ़ता ही जा रहा है। इसके बाद हमारे न्यूज़ एंटी 24 के संवाददाता कि करनैल सिंह से बात हुई। करनैल सिंह ने बताया कि यह जगह हमारे दादा परदादा की है। हम अपने खसरा नंबर 479 में काम कर रहे हैं। इनका खसरा नंबर 481 है। हम इनकी जगह पर कोई भी छेड़छाड़ नहीं कर रहे।उसके बाद हमारे न्यूज़ एंटी24 के संवाददाता की दुनेरा चौकी इंचार्ज केवल सिंह से बातचीत हुई केवल सिंह ने बताया कि मैं अभी अभी यहां पर आया हूं। मेरे ध्यान में यह केस है लेकिन मेरे पास कोई भी तख्ता प्रूफ नहीं है। जब भी मेरे पास तख्ता प्रूफ आएगा, वह जल्द ही कार्रवाई करेंगे।
Posted On : 06 June, 2022