पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जून व जुलाई के दौरान दिए जाएंगे अनेक प्रशिक्षण

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गंगवा में मास जून व जुलाई के दौरान अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए पीएनबी आरसेटी निदेशक ने बताया कि प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न विषयों के बारे में समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि बेरोजगार व्यक्ति स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। इसी कड़ी में प्रशिक्षणार्थियों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्थान द्वारा मास जून व जुलाई के दौरान होम मेड अगरबती बनाना, पशुपालन व कर्मी कम्पोस्ट मेकिंग, अचार व पापड़ बनाना, सब्जी की खेती, सॉप्ट टॉयज, उद्यमिता विकास, शॉपकीपर आदि नि:शुल्क प्रशिक्षण दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि संस्थान में जल्द ही शॉपकीपर, पशुपालन, वर्मी कम्पोस्टर मेकिंग, जूट बैग मेकिंग, सिलाई व ब्यूटी पार्लर आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम आरंभ किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक को 7 जून तक अपना पंजीकरण करवाना होगा। उन्होंने बताया कि  आवेदक हिसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। आवेदक के पास एससी व बीपीएल या स्वयं सहायता समूह की सदस्या का प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यदिवस को प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक जिला कोऑर्डिनेटर नेहा सैनी के मोबाइल नंबर 7988441455 पर संपर्क किया जा सकता है।


Posted On : 06 June, 2022