हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : विश्व पर्यावरण दिवस पर स्थानीय राजकीय महाविद्यालय स्थित इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए काउंसलर अमरजीत कौर ने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं को पर्यावरण संरक्षण तथा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में विशेष महत्व हैं। पेड़ पौधों से ऑक्सीजन, फल-फूल, स्वच्छ वायु, औषधियां, लकडिय़ा आदि प्राप्त हाती है। उन्होंने युवाओं से बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधें रोपित करने तथा उसकी देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वे कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें। उन्होंने युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी।
नशा मुक्त भारत अभियान के मास्टर वॉलंटियर राहुल शर्मा ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है तो वह नागरिक अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में अपना निशुल्क उपचार करवा सकता है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशा न करने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर संदीप, भरगढ़, राहुल शर्मा, संदीप कुमार, प्रदीप पुनिया, सुरजीत कुमार सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे।
Posted On : 06 June, 2022