पर्यावरण दिवस पर शुरू होगा पर्यावरण कावड़ यात्रा का अभियान : साध्वी नीरजा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण की रक्षा के लिए समरसत्ता अभियान नामक समाजिक संगठन की तरफ से पर्यावरण कावड़ यात्रा निकाली जाएगी । गांव की चुलीकला व जाखोद खेड़ा से शुरू होने वाली इस पर्यावरण का कावड़ यात्रा अभियान के तहत पूरे प्रदेश में 100000 पौधे लगाए जाएंगे । ये बात समरसता अभियान से जुड़ी आचार्य साध्वी नीरजा शरणार्थी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही । उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कुछ पर्यावरण रक्षक अपने कंधों पर पौधे डालकर चलेंगे । यात्रा का शुभारंभ अवसर पर हरियाणा सूचना आयुक्त व पर्यावरण प्रेमी जय सिंह बिश्नोई मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे । जय सिंह बिश्नोई ने कहा कि कोरोना महामारी ने भी पूरे विश्व को पर्यावरण के महत्व को समझा दिया है । मनुष्य को साफ हवा चाहिए तो अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे । इस अवसर पर समरसता अभियान के कार्यकारी प्रधान राजेंद्र विश्नोई भी उपस्थित थे ।


Posted On : 06 June, 2022