हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आईस स्केटिंग खेल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीतने वाले आइस स्केटर्स कपीश कौशिक का शुक्रवार को हिसार शहर में अलग-अलग स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान हिसार आइस स्केटिंग के पदाधिकारियों ने 12 वर्षीय कपीश कौशिक को नोटों व फूलों की मालाओं से लाद दिया। उनका खुली जीप में हिसार शहर शहर में अलग-अलग स्थानों पर विजयी जुलूस भी निकाला गया। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता हिसार आइस स्केटिंग के अध्यक्ष अध्यक्ष प्रतीक जैन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव नरेश सेलपाड़ मौजूद रहे। कपिश कौशिक ने हाल ही में दुबई में अंतर्राष्ट्रीय फिगर आई स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर 10 पॉइंट 87 अंक प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त कर देश का नाम रोशन किया है। ध्यान हो कि दुबई इंटरनेशनल फिगर स्केटिंग चैम्पियनशिप में भारत देश से कुल 9 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। जिसमें से अकेले हरियाणा राज्य के पांच स्केटर्स ने भाग लिया था। इससे पहले हिसार शहर में रेड स्क्वेयर मार्केट, विद्युत नगर, आजाद नगर एवं सुन्दर नगर में दुबई में रजत पदक जीतने वाले कपिश कौशिक का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कॅरियर पॉवर संस्थान के निदेशक कुलदीप सेलवाल, हिसार आईस स्केटिंग के कोषाध्यक्ष प्रवीन त्यागी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक कोहाड़, कपीश कौशिक के पिता, कराटे कोच हरीश सिराधना, दीपांशु पुनियां सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Posted On : 06 June, 2022