हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : पार्किंग की मार्किंग हरियाणा प्रदेश के शहरों में चलाई जा रही ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो साफ सिटी-सेफ सिटी अभियान में सहायक सिद्ध होगी। यह बात आज निकाय मंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने प्रेस को जारी एक वक्तव्य में कही।
मीडिया प्रभारी ने कहा कि हिसार के विधायक डॉ कमल गुप्ता ने हरियाणा स्थानीय निकाय मंत्री का कार्यभार संभालते ही प्रदेश की जनता को साफ सिटी-सेफ सिटी का एक स्लोगन दिया, जिसके तहत प्रदेश भर के शहरों को साफ सुथरा व सुरक्षित बनाने के दृष्टिगत इस अभियान की शुरुआत की। निकाय विभाग से जुड़े प्रदेश के दक्ष अधिकारियों की टीम इंदौर भेजी गई। विदित रहे कि इंदौर शहर देश के सबसे सुंदर और साफ-सुथरे शहरों में शामिल है।
कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने इसके लिए प्रदेश में सामाजिक संस्थाओं व जनभागीदारी की सहायता से राज्य के सभी प्रमुख शहरों को साफ और सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह कमर कस ली है, ताकि इंदौर की तर्ज पर प्रदेश के शहर साफ सुथरे शहरों की सूची में शामिल किए जा सके। साफ सिटी-सेफ सिटी की इसी कड़ी में पार्किंग की मार्किंग की आवश्यकता को समझा गया। इसके लिए प्रदेश भर में एक अभियान की शुरुआत की गई। यूं तो पूरे प्रदेश में ही पार्किंग की मार्किंग की शुरुआत की जा चुकी है, परंतु इसके लिए हिसार शहर को पायलट परियोजना के तौर पर इसका संदेश दिया जा सके।
प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों के सभी सरकारी कार्यालयों, नगर निगम, हुड्डा परिसर, लघु सचिवालय, शहर के प्रमुख बाजार राजगुरु मार्केट, पीएलए, सेक्टर 14, सेक्टर 13, सेक्टर 16-17, अग्रसेन मार्केट, रेड स्क्वेयर मार्केट आदि की पार्किंग की मार्किंग का कार्य करवाया जाएगा। स्कूलों कॉलेजों में भी मार्किग करवाई जाएगी।
सुरेश गोयल धूप वाला ने कहा कि यह एक ऐसी व्यवस्था होगी जो नागरिकों में अनुशासन का बोध भी कराएगी। उन्होंने कहा कि बेतरकीब खड़े होने वाले वाहनों से जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।
निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता की जनता से यह अपील बहुत मायने रखती है कि शहर के नागरिक अपने वाहन पार्किंग में मार्किंग की सही जगह पर ही खड़े करें। उनका विभिन्न वार्डो के पार्षदों व मौजिज लोग इस अभियान में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर सकते है, इससे साफ सिटी-सेफ सिटी अभियान को गति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि आशा की जानी चाहिए कि निकाय मंत्री का यह अभियान पूरे प्रदेश में पूरी तरह सफल होगा। जिसके सकारत्मक परिणाम आने भी शुरू हो चुके है। सुरेश गोयल ने कहा कि पार्किंग की मार्किंग का यह एक ऐसा अभियान होगा जो पूरे देश मे इसका अनुसरण किया जा सकेगा।
Posted On : 06 June, 2022