समाज हित में बेहतर कार्य कर रही अराइज वेलफेयर- जितेंद्र भ्याना

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल :  सभी व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना ही हमारा ध्येय- भूषण वर्मा
    अराइज वेलफेयर एसोसिएशन ने कल गुरु अर्जुन देव के शहीदी दिवस पर हिसार टैक्सी स्टैंड के पास जरूरतमंद बच्चों में खाना व अन्य जरूरी सामान वितरित किया।
इस दौरान जेजेपी हिसार के अर्बन जिला प्रधान जितेंद्र भ्याना ने कहा कि ये संस्था समाज हित में बेहतरीन कार्य कर रही है और जरूरतमंदों को भोजन देना ईश्वरीय कार्य है। उन्होंने संस्था के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार जरूरतमंदों को भोजन, कपड़े आदि वितरित कर समाज में दया और करुणा की मिसाल पेश करते रहे और दूसरों को भी इस परोपकार कार्य के लिए प्रेरित करते रहें।

वहीं संस्था प्रमुख भूषण वर्मा ने कहा कि हमारी संस्था के नाम से ही हमारा उद्देश्य स्पष्ट हो जाता है। हम समाज में आपसी सौहार्द, करुणा और प्रेम को उदित करने के लिए कार्यरत हैं। इसीलिए जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्रियों का समय समय पर वितरण करना और उन्हें एक बेहतर जीवन देने की कोशिश करना ही हमारा परम ध्येय है। हमारी संस्था समाज में समस्त जीवों के प्रति खास तौर पर समाज के भविष्य बच्चों के लिए एक बेहतर सोच और समाज का निर्माण करने के लिए इस प्रकार के सामाजिक कार्य सदा करती रहेगी।

एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष गौरव सिंह गिरधर ने बताया कि उनकी संस्था सनातन की समस्त जीवो के प्रति दया, करुणा, मैत्री जैसी भावनाओं के जरिए इस सृष्टि को संयमित रखने की संकल्पना से प्रेरित है। समाज में उपेक्षित वर्गों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए और एक बेहतर जीवन देने के लिए हमारी संस्था समय-समय पर कपड़े भोजन दवाई अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण करती रहती है और हमारी संस्था के साथ इस कार्य में अनेकों गणमान्य नागरिकों सहित शहर के युवा भी बढ़-चढ़कर जुड़ रहे हैं और एक बेहतर समाज के निर्माण की तरफ बढ़ रहे हैं।
 भोजन वितरण के दौरान कुनाल कथूरिया, विपिन अरोड़ा, हेमंत जग्गा, शुभम ठक्कर सहित अनेक गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।


Posted On : 06 June, 2022