विद्यार्थियों ने साइकिलिंग प्रतियोगिता में बढ़ चढक़र भाग लिया

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशालय व इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय के पारिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल दिवस के उपलक्ष्य में साइकिल रेस का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारिवारिक संसाधन विभाग की प्रोफेसर डॉ. किरण ङ्क्षसह ने साइकलिंग के साथ किया। उन्होंने कहा कि तेज रफ्तार और बाजार में उपलब्ध सुंदर व आकर्षक साइकलों के कारण युवाओं में साइकिल का क्रेज बढ़ रहा है। उन्होंने कहा साइकिल चलाना एक बढिय़ा एक्सरसाइज है जिससे शरीर स्वस्थ रहता है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की एनएसएस यूनिट का भी अहम योगदान रहा। इस साइकिल प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रतिभागी ने 25 कि.मी. की दूरी तय की। इन प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उपरोक्त विभाग की ओर से एक दिवसीय फिट है तो हिट है इंडिया जुम्बा शिविर का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. मंजू महता ने की। कार्यक्रम में जुम्बा  प्रशिक्षक सरिता ने छात्राओं को जुम्बा अभ्यास करवाया जिसमें डांस के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज भी करवाई गई।



Posted On : 06 June, 2022