हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने अधिकारियों को जन समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र करने के निर्देश दिए हैं।
वे शनिवार को उकलाना स्थित अपने निवास स्थान पर क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिक स्तर पर ही करें, ताकि समस्याओं के समाधान बारे नागरिकों को जिला मुख्यालय तक न जाना पड़े। श्रम एवं रोजगार मंत्री ने जन समस्याओं को सुनते हुए बताया कि राज्य सरकार द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत खंड स्तर पर मेले आयोजित किए गए हैं। योजना के तहत गरीब व्यक्तियों की वार्षिक आमदनी को एक लाख से बढ़ाकर एक लाख 80 हजार रुपए तक करने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डॉ भीमराव अंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी अनेक योजनाएं शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई एवं कढ़ाई का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित किए जाने वाले महिलाओं के समूह को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में शहरों की तर्ज पर सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर जेजेपी के हलकाध्यक्ष अनिल बालकिया, शेरसिंह बतरा, बलराज खैरी, गुरुमुख सिंह, हरीश गर्ग, राजेन्द्र महिपाल, जगदीप कुंडू, संदीप कुंडू, कुलदीप कोहाड़, नेकीराम, स. सतवंत सिंह, प्रेम खटक, जैकी सिवानी, नन्हा किरोड़ी, केसी मतलौडा, धूप सिंह थाकन, स. गुरुशरण सिंह, जगदीश धायल, अमरजीत कनोह, नन्हू सुरेवाला, बिजेंद्र, सतपाल किनाला, सुभाष पातड़, इंद्र सरहेड़ा, बलवान साहू, मनु पूनिया, ईश्वर सन्दलाना, रणधीर सन्दलाना आदि उपस्थित थे।
Posted On : 06 June, 2022