महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे पर दिसंबर 2022 तक होगा बड़े जहाजों का आवागमन : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कहा, सिंगापुर एवं दुबई की तर्ज पर शहर में किए जा रहे हैं विकास कार्य

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार शहर को सिंगापुर एवं दुबई की तर्ज पर विकसित करने के लिए विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं के तहत कार्य किया जा रहा है।
वे शनिवार को स्थानीय न्यायिक परिसर में जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण, धारा 370 तथा तीन तलाक जैसे ऐतिहासिक निर्णयों में न्यायपालिका की अहम भूमिका रही है। शहर में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की डिजीवन बेंच, आईआईटी संस्थान लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे का योजनाबद्ध ढंग से विभिन्न चरणों में कार्य पूरा करवाया जाएगा। चारदीवारी का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात दिसंबर 2022 तक बड़े जहाजों का आवागमन शुरू हो जाएगा। डॉ कमल गुप्ता ने बताया कि शहर में यातायात की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पार्किंग की मार्किंग करने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि न्यायिक परिसर में भी पार्किंग की मार्किंग की जाए। पार्किंग की मार्किंग का कार्य संपन्न होने के पश्चात इसकी अवहेलना करने वाले वाहनों के चालान भी किए जाएंगे। शहर के सभी पार्कों का योजनाबद्घ ढंग से सौंदर्यकरण करवाया जा रह है। पार्कों में चार दिवारी, इंटरलोक टाइल, पगडंडी, हरी घास, झूले, बेंच, पानी की व्यवस्था करने का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि शहर में स्थित सभी शमशान घाटों में भी चार दिवारी, शैड और बैंच की व्यवस्था की जाएगी।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने बताया कि शहर को साफ सिटी-सेफ सिटी बनाने के लिए नगर निगम एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर किए जा रहे विभिन्न कार्यों में सामाजिक संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं, जन प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने बार एसोसिएसन द्वारा रखी गई सभी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया।
जिला बार एसोसिएशन के प्रधान अनिंद्र लोरा ने शहरी स्थानीय निकाय मंत्री का स्वागत करते हुए विभिन्न मांगे रखी। इस अवसर पर बाल एसोसिएशन के अनेक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।


Posted On : 06 June, 2022