आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली निकाली गई

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से विश्व साइकिल दिवस पर रैली आयोजित की गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित साइकिल रैली युवाओं ने बढ-चढक़र भाग लिया।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल ने बताया कि दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे पर्यावरण प्रदूषण पर अंकुश लगाने में साइकिल का विशेष महत्व है। साइकिल चलाने से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है। उन्होंने कहा कि लोगों को साइकिल का महत्व एवं उपयोग करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। समाज के लोगों को कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक करने के लिए प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि साइकिल रैली मिड टाउन ग्रैंड से शुरू होकर सेक्टर-14 हिसार-सिरसा बाईपास से हिसार कैंट तक पहुंची। इस रैली में रोडिज क्लब के सदस्य व डॉ अरूण शशि उपस्थित थे।


Posted on : 05 June, 2022