हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को बाल भवन परिसर में ग्रीष्मकालीन शिविर एवं रुचिकर कक्षाओं का जायजा लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार को शिविर एवं रुचिकर कक्षाओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बच्चों के समय का सदुपयोग करने के लिए बाल भवन में जूड़ों-कराटे, नृत्य, लेखन, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, मेंहदी, तैराकी, स्केटिंग, ड्रॉइंग तथा इंग्लिश स्पीकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शिविर के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों का पंजीकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर अनेक स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
Posted on : 04 June, 2022