हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वर्ष 2021 के लिए दीक्षा गर्ग व सोनिया को बेस्ट एनसीसी कैडेट का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने एनसीसी गर्ल्स कैडेट को संबोधित करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी चाहिए।
वे शुक्रवार को गांव चिकनवास में 3 हरियाणा गर्ल्स बीएन एनसीसी के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करने के पश्चात एनसीसी कैडेट को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि जीवन में चुनौतियां बहुत हैं, इसलिए विद्यार्थी अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करें। लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं तथा लड़कियों ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा के बल पर देश का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में उपायुक्त ने एनसीसी कैडेट द्वारा यूपीएससी की परीक्षा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पूछे गए सवालों का जवाब दिया। उन्होंने 3 हरियाणा एनसीसी गल्र्स बटालियन की ओर से वर्ष 2021 के लिए दीक्षा गर्ग व सोनिया को बेस्ट एनसीसी कैडेट का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न कक्षाओं में जाकर एनसीसी कैडेट को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा भी लिया तथा पौधा रोपण भी किया। प्रशिक्षण शिविर में पहुंचने पर एनसीसी कैडेट द्वारा उपायुक्त को सलामी दी गई।
3 हरियाणा एनसीसी गल्र्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल डीएस मलिक ने उपायुक्त का स्वागत करते हुए बताया कि एनसीसी के वार्षिक कैडेट प्रशिक्षण शिविर में हिसार व सिरसा जिले के 25 शिक्षण संस्थानों के 400 कैडेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिविर के दौरान मिल्ट्री प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, फायरिंग तथा खेलों से संबंधित भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर मेजर दिव्या शर्मा, सुबेदार मेजर राकेश कुमार, सुबेदार महीपाल, नायब सूबेदार हरलाल, स्कूल की चेयर पर्सन उषा मान, प्राचार्य रीतू आंचल, रेखा गढ़वाल सहित एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।
Posted on : 04 June, 2022