सरस्वती संगीत महाविद्यालय से कर सकते हैं संगीत-पेंटिंग एवं योगा के कोर्स:- अविनाश कौर

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आमतौर पर यह माना जाता है कि 12वीं के बाद विद्यार्थी क्या करे या 12वीं में साइंस या कॉमर्स हो तभी भविष्य में बेहतर विकल्प मिल सकते हैं! महाविद्यालय की प्राचार्या अविनाश कौर ने बताया कि 12वीं की पढ़ाई के बावजूद भी कई आकर्षक कोर्स कर सकते हैं!

जैसे:- संगीत-पेंटिंग एवं योगा, जो कि यह सभी कोर्स विद्यार्थी छठी कक्षा से पढ़ते-पढ़ते भी यह आकर्षक कोर्स कर सकते हैं! विद्यार्थी इन सभी विषयों में बी.ए व एम.ए. भी कर सकते हैं! जो कि उनके समकक्ष माने जाते हैं और इन सभी विषयों का पाठ्यक्रम अन्य स्ट्रीम के मुकाबले थोड़ा आसान होता है! सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए  यह एक अच्छा विकल्प है! ज्यादातर सरकारी नौकरियों में शैक्षणिक योग्यता बी.ए एवं एम.ए. होती है! संगीत-पेंटिंग एवं योगा यह एक अच्छा कोर्स है जिसकी काफी मांग है और यह कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरी आसानी से मिल जाती है! प्राचार्या ने बताया महाविद्यालय में इन सभी विषयों में डिग्री/डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स  उपलब्ध हैं।


Posted on : 04 June, 2022