हरियाणा के चहुंमुखी विकास के शिल्पकार थे भजनलाल-कुलदीप बिश्नोई

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं विधायक कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मूख्यमंत्री स्व. चौ. भजनलाल विरले इंसान थे, जिन्होंने सदैव समाज के गरीब, पिछड़े तथा कमजोर वर्ग के उत्थान के लिए काम किया। भले ही वे आज हमारे बीच मौजूद नहीं है, परंतु जनता अपने महान नेता को सदैव अपने दिलों में जिंदा रखेगी। पिछले 11 वर्षों में मुझे पारिवारिक, सामाजिक तथा राजनीतिक स्तर पर उनकी बहुत कमी महसूस हुई, परंतु एक अद्वितीय शक्ति के रूप में वे सदा मेरे साथ रहेंगे। उनके संस्कार मुझे लोगों के हितों के लिए संघर्ष करने की पे्ररणा देते रहते हैं। कुलदीप बिश्नोई ने शुक्रवार को भजनलाल की 11वीं पुण्य तिथि पर आदमपुर स्थित उनकी समाधी पर पुष्पाजंलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान फतेहाबाद विधायक दुड़ाराम, द्वारका प्रसाद, विक्रांत बिश्नोई सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पूर्व हिसार स्थित बिश्नोई मंदिर में हवन यज्ञ एवं आदमपुर में रक्तदान शिविर में भी उन्होंने भाग लिया। भजनलाल की 11वीं बरसी पर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने रक्तदान शिविर, हवन यज्ञ तथा गरीबों, बच्चों को फल वितरित करके उन्हें याद किया।
      कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि स्व. चौ. भजनलाल राजनीति में होते हुए भी सदैव सामाजिक रहे। विरोधियों को भी अपना बनाने की उनकी कला का हर कोई मुरीद था। तीन बार हरियाणा के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, तीन बार सांसद, 9 बार विधायक के ओहदे पर रहते हुए उन्होंने समाज की 36 बिरादरी व प्रदेश के हर क्षेत्र का एक समान चहुमुखी विकास करवाया। यही कारण है कि प्रदेश के हर क्षेत्र में उनकी गहरी पैठ रही और उनके परिवार राज्य के हर क्षेत्र से न केवल चुनाव लड़े, बल्कि जीत भी दर्ज की। ऐसी महान शख्सियत सदियों में पैदा होती हैं। चौ. भजनलाल ने सत्ता में रहते प्रदेश की 36 बिरादरी के लिए एक समान विकास कार्य करवाए तथा राज्य के हर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करवाया। चाहे एसवाईएल के निर्माण का मामला हो या फिर प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ को पंजाब को सौंपने का फैसला, हर एक अंतरराज्यीय मसले पर चौ. भजनलाल ने हरियाणा प्रदेश की वकालत पूरे दमदार तरीके से की। मानेसर में टेक्नीकल हब व औद्योगिक नगरी बन चुके गुडग़ांव का ब्लू प्रिंट तैयार करवाना, एक परिवार को एक रोजगार योजना लागू करना, पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करके 25 वर्षों के बाद दोबारा जिला परिषदों का गठन करना व महिलाओं के लिए आरक्षण की व्यवस्था करना, ग्रामीण क्षेत्रों को दिन भर में 16 घंटे बिजली उपलब्ध करवाना, अपनी बेटी अपना धन योजना लागू करके कन्या के जन्म पर 2500 रुपये के इंदिरा विकास पत्र के बदले 18 वर्ष बाद 25000 रुपये का भुगतान किया जाना व लड़कियों के लिए स्नातक तक मुफ्त शिक्षा योजना लागू करना, मात्र पांच वर्ष के कार्यकाल में 45000 नए ट्यूबवेलों को बिजली कनेक्शन देकर एक रिकॉर्ड स्थापित करना आदि उनके मुख्यमंत्री काल की उपलब्धियों की लंबी फेहरिस्त है। उन्होंने कहा कि चौ. भजनलाल के शासनकाल वाला स्वर्णिम दौर हरियाणा की जनता  देखना चाहती है। संघर्ष के सफर में उन्हें कितनी भी परेशानियों का सामना क्यों न करना पड़े, लेकिन उसी दौर को वे हर हाल में वापिस लेकर आएंगे। इस दौरान रणधीर सिंह पनिहार, जयवीर गिल, राजेश गोदारा, जगदीश कड़वासरा, सुभाष देहडू, बलदेव खोखर,  कृष्ण सेठी, मान सिंह चेयरमैन, राजाराम खिचड़, विनोद ऐलावादी, गोविंद मुंदड़ा, सुधीर असीजा, दलबीर सलेमगढ़, रिछपाल फुरसाणी, रमेश गोदारा उपस्थित थे।


Posted on : 03 June, 2022