महाराणा प्रताप एक वीर सपूत, महान योद्धा, अद्भुत शौर्य एवं साहस के प्रतीक थे : रणवीर गंगवा

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : वे वीरवार को स्थानीय राजपूत धर्मशाला में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को  बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र महापुरुषों, ऋषि-मुनियों, देशभक्तों एवं  मातृभूमि के लिए  बलिदान देने वाले शूरवीरों को सदैव याद रखेगा। महापुरुषों के त्याग और बलिदान को सदैव याद रखने के साथ-साथ उनके जीवन से प्रेरणा ही लेनी चाहिए। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अद्भुत शौर्य का परिचय देते हुए मुगलों की सेना के दांत खट्टे कर दिए। उन्होंने कभी स्वाभिमान से समझौता नहीं किया। राजपूतों का गौरवशाली इतिहास बताते हुए उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप जैसे योद्धाओं को राष्ट्र सदैव याद रखेगा। उन्होंने कार्यक्रम में समाज के अनेक व्यक्तियों एवं प्रतिष्ठित खिलाड़ी विकास राणा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने धर्मशाला के विभिन्न कार्यों हेतु अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की।

        सोहना से विधायक संजय सिंह ने डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा का स्वागत करते हुए कहा कि भारत वर्ष के इतिहास में राजपूत समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। महाराणा प्रताप के त्याग एवं बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों ने राष्ट्र के नव निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। मेयर गौतम सरदाना ने अपने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप की जयंती देशभर में मनाई जा रही है। महापुरुषों की जयंती इसलिए मनाई जाती है ताकि लोग उनके आदर्शों, त्याग एवं बलिदान से प्रेरणा लेकर समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें।

        इस अवसर पर जिला प्रधान सावत सिंह चौहान, जयपाल, बजरंग सिंह भाटी, अजीत सिंह प्रधान, महेंद्र सिंह, डॉक्टर एमएस चौहान, सतपाल सिंह राठौड़, हरकेश सिंह चौहान, वीरेंद्र सिंह नलवा, डॉ डीपी सिंह, ठाकुर कश्मीर सिंह, चेतन सिंह, इंद्राज सिंह, जयपाल सिंह, वेद पाल सिंह परमार, डॉ जे. के. अजय सिंह राठौड़, डॉ एच आर शर्मा, ए एल खुराना, कृष्ण भाटी सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Posted On : 02 June, 2022