हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : रोडवेज के अघोषित निजीकरण पर रोक लगाने, बेड़े में साधारण बसों की संख्या बढ़ाने, खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने सहित अन्य मांगों पर चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान के तहत हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के नेताओं ने बस अड्डे पर दूसरे दिन भी हस्ताक्षर करवाए। इस दौरान आम जनता, छात्र—छात्राओं एवं अन्य ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेते हुए रोडवेज सांझा मोर्चा के अभियान का समर्थन किया।
हस्ताक्षर अभियान चलाने वालों में मुख्य रूप से हिसार डिपो सांझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य राजबीर दुहन, रामसिंह बिश्नोई, रमेश श्योकंद, आत्माराम नेहरा, अरूण शर्मा, सूरजमल पाबड़ा, अनूप सातरोड व नरेन्द्र खरड़ सहित अन्य भी शामिल रहे। वरिष्ठ कर्मचारी नेता दलबीर किरमारा एवं सुरेन्द्र मान भी मौके पर पहुंचे और बस अड्डे पर आए विद्यार्थियों व आम जनता को अवगत कराया कि सांझा मोर्चा की ओर से विभाग व आम जनता के हित में यह अभियान चलाया जा रहा है। सांझा मोर्चा नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई केवल रोडवेज कर्मचारियों की नहीं बल्कि आम जनता, युवा व छात्र वर्ग की है। यदि सरकार ने विभाग में अघोषित निजीकरण की प्रक्रिया इसी तरह जारी रखी तो एक दिन विभाग में निजी बसों का आधिपत्य हो जाएगा और फिर इन बसों में छात्र—छात्राओं, वरिष्ठ नागरिकों व अन्य पात्रों को मिलने वाली निशुल्क यात्रा की सुविधा छीन जाएगी।
सांझा मोर्चा नेता राजबीर दुहन एवं रामसिंह बिश्नोई ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान को हर वर्ग का अच्छा सहयोग मिल रहा है। दो दिनों से बस अड्डे पर आने वाला हर वर्ग सांझा मोर्चा की ओर से चलाए जा रहे हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर आंदोलन को अपना समर्थन दे रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बेरोजगारी दिन—प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रोडवेज सहित विभिन्न विभागों में खाली पड़े हजारों पदों पर यदि भर्तियां की जाए तो बेरोजगारों को रोजगार व जनता को अच्छी सुविधा मिल सकती है लेकिन बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय बरगलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांझा मोर्चा की ओर से चलाए गए हस्ताक्षर अभियान के तहत तीन दिनों में जो हस्ताक्षर होंगे, उनकी प्रतियां विभाग के एसीएस के माध्यम से सरकार को भिजवाकर अपील की जाएगी कि सरकार एवं विभाग के उच्चाधिकारी जनभावना का सम्मान करते हुए विभाग में साधारण बसों की संख्या बढ़ाए, निजीकरण पर रोक लगाए और बेरोजगारों को रोजगार दें।
Posted On : 02 June, 2022