सिटी ऑफ जय, कोलकाता में कॉन्सर्ट के अन्त में, अचानक मौत हो गई, मशहूर सिंगर केके की

कोलकाता, संजय साहा: स्टेज पर जब 'रहे या ना रहे कल' गा रहे थे, तब समझ में नहीं आया कि वह और नहीं रहेंगे। कोलकाता में प्रोग्राम करने के लिए आकर अचानक मौत हो गई मशहूर सिंगर कृष्ण कुमार कुन्नथ (53) कि। मंगलवार शाम को नजरूल मंच पर गुरुदास कॉलेज की एनुअल फंक्शन चलते हुए ही उसके तबियत थोड़ी खराब हुई, लेकिन कुछ समय विश्राम लेकर फिर गाने लगे। होटल में लौटने के बाद, फिर उनकी तबियत बिगड़ गई और वह गिर कर बेहोश हो गए। आलिपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लबों को पल, तू ही मेरी शाब है, आखों में तेरी, कोई कहता रहे, छोड़ आए हम, आदि अनगिनत हिट गाना गानेवाला सिंगर के मौत की खबर मिलते ही तुरन्त वहां पहुंचे मंत्री अरूप बिस्वास, सिंगर अनुपम राय, जीत गांगुली, प्रमुख। केके कि इस दुखद मौत पर शोक जताई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बांकुड़ा में अपनी सरकारी प्रशासनिक सफर छोड़कर बुधवार तुरन्त कोलकाता लौट गई। केके कि बॉडी को एसएसकेएम हॉस्पिटल में ले जाया गया और वहीं पोस्टमॉर्टम हुआ। मुम्बई से प्रख्यात कलाकार की बीवी, बेटी और बेटा भी कोलकाता पहुंच गए बुधवार को। पोस्टमार्टम के बाद बॉडी को रवींद्र सदन ले जाया गया जहां उन्हें गान सैल्यूट दिया गया। उसके बाद बॉडी को शाम 5.15 की फ्लाईट से मुम्बई ले गए उनके परिवारवालों ने। इस पूरी प्रक्रिया के निगरानी की स्वयंम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। पूरी बॉलीवुड, टॉलीवुड, सहित पूरे देश में उनकी अनगिनत भक्त और चाहनेवाले उनकी ऐसी अचानक मौत से शोक और सदमे में है। संगीत जगत के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है, जो कभी भरपाई होना मुश्किल है।


Posted On : 02 June, 2022