हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : हरियाणा सरकार द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत कृषि क्षेत्र के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। किसानों को इन योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए गांव-गांव में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गांव सातरोड में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र सदलपुर द्वारा धान की सीधी बिजाई पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया।
इंजीनियर अजीत सांगवान ने बताया कि मशीन से धान की सीधी बुआई में कम समय व श्रम शक्ति की जरूरत पड़ती है। इस विधि में पानी भी कम इस्तेमाल होता है और बीज की भी बचत होती है। इस अवसर पर हिसार के खंड कृषि विकास अधिकारी डॉ लालचंद शर्मा ने विभाग की किसानों के लिए चल रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि धान की सीधी बुआई पर किसानों को 4 हजार रुपये प्रति एकड़ वित्तीय सहायता के रूप में मिलेंगे।
कृषि विकास अधिकारी डॉ सचिन अहलावत ने मशीनों पर मिल रहे अनुदान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धान की सीधी बिजाई मशीन पर 40 हजार रुपये का अनुदान ऑनलाइन दिया जाता है। शिविर में किसानों के लिए खाद्य सामग्री के साथ धान की सीधी बिजाई के संबंधित किताब का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर कृषि सुपरवाइजर अमित पंघाल, कृषि विकास अधिकारी डॉ मीनाक्षी राणा, मनजीत मोहन, रमेश प्रधान आदि उपस्थित रहे।
Posted On : 01 June, 2022