हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बुधवार को बाल भवन परिसर में ग्रीष्मकालीन शिविर एवं रूचिकर कक्षाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने परिसर में सिलाई केंद्र एवं स्विमिंग पूल का भी निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने शिविर के शुभारंभ अवसर पर कहा कि आज़्ाादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में छुट्टिïयों के दौरान बच्चें यहां विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने समय का सदुपयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम में बच्चों ने जूड़ों-कराटे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिविर के दौरान बच्चों को जूड़ों-कराटे, नृत्य, लेखन, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर, मेंहदी, तैराकी, स्केटिंग, ड्रॉइंग तथा इंग्लिश स्पीकिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 70 से अधिक विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है। बाल भवन में महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्विमिंग पूल में तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए 2 हजार रुपये प्रति माह शुल्क लिया जाता है। इस समय 150 बच्चे तैराकी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। नर्सरी स्कूल में प्री-नर्सरी से तीसरी कक्षा तक बच्चों को शिक्षा मुहैया करवाई जाती है।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्य अनुराधा, पूजा, इंदरा, सुनीता, सोनिया तथा डॉ कुलदीप सत्यावती सहित बच्चे एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।
Posted On : 01 June, 2022