हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : विकलांग अधिकार मंच हरियाणा के हिसार शहर ब्लॉक क्षेत्र के मिल गेट और 12 क्वार्टर का संयुक्त सम्मेलन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सुशील कुमार ने की। सम्मेलन में महासचिव ऋषिकेश राजली और जिला प्रधान कृष्ण गुरी ने शिरक्कत की l
सम्मेलन में सर्व सहमति से हिसार के मीलगेट और 12क्वार्टर की संयुक्त नई कमेटी का गठन किया गया जिसमें प्रधान राकेश कुमार और सचिव गजेसिहं, कोषाध्यक्ष सुशील मिलगेट सदस्य नवीन कुमार, कृष्ण कुमार, चरणसिंह, राजेंद्र, धर्मपाल मुद्गिगिल को चुना गया है।
प्रेस बयान में जिला प्रधान कृष्ण गुरी ने कहा कि सम्मेलन के दौरान काफी मामले पेंशन,यूडीआईडी,मेडिकल प्रमाण पत्र और रेड क्रॉस से संबंधित आए जिसमें बार-बार आवेदन करने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है,विकलांगों को यूनिवर्सल आईडीकार्ड बनवाने के चक्कर में विकलांग सिविल हॉस्पिटल जाते हैं तो वहां डॉक्टरों द्वारा कह दिया जाता है कि नया मेडिकल बनवाना होगा। विकलांग मंच कहना चाहता है जब मेडिकल परमानेंट बना हुआ है, तो दोबारा बनाने की जरूरत क्या है? वेरिफिकेशन के नाम से विकलांगों की पेंशन काटी जा रही है, विकलांगों को देने की वजाय सरकार छीन रही है, 13 जून को विकलांग अधिकार मंच हरियाणा राज्य कमेटी के आव्हान पर उपायुक्त कार्यालय हिसार पर प्रदर्शन करेगा जिसमें यहां से काफी संख्या में विकलांग पहुंचेंगे । इस सम्मेलन में राज्य महासचिव ऋषिकेश राजली,जिला प्रधान कृष्ण गुरी, सुशील मिलगेट, राकेश कुमार,नवीन कुमार, चरण सिंह,कृष्ण कुमार, राजेंद्र, धर्मपाल मुदगिल आदि मौजूद रहे l
जारीकर्ता-: अमित दिनौदिया जिला सचिव, विकलांग अधिकार मंच,हरियाणा
Posted On : 01 June, 2022