कमल हांडा सर्वसम्मति से लगातार तीसरी बार बने ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : अरोड़ा खत्री भाटिया सूद खुखरायण ब्रह्मक्षत्रिय और सिन्धी बिरादरी की सेवा और उत्थान हेतु निरन्तर कार्यरत अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की आमसभा की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता  राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने की।
मीटिंग में सर्वप्रथम महाराजा अरुट जयंती को पूरे भारतवर्ष में उत्साहपूर्वक मनाये जाने पर सभी को बधाई दी गई तथा अगले वर्ष के लिए और अधिक धूमधाम से मनाने का प्रण लिया गया।
उसके बाद राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा ने नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए सुझाव मांगे जिस पर मीटिंग में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा को ही अगले कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी दी जाए और उनके पिछले कार्यकाल की सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की और उन्हें सर्वसम्मति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार भी दिया गया। सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल 1 जून 2022 से 31 मई 2024 तक 2 वर्ष के लिए रहेगा जबकि शेष कार्यकारिणी जो भी गठित की जाएगी उसका समय 1 वर्ष के लिए रहेगा।
सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर श्री हांडा ने सभी का दिल की अनन्त गहराइयों से धन्यवाद किया और आभार जताया कि सभी ने उनपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसका ऋण वो समाज के लिए अच्छा कार्य करके चुकाएंगे। उन्होंने अपने सम्बोधन में शीघ्र ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन करने का विश्वास दिलाया।
इस अवसर पर सूर्यवंशी साहिब दयाल वधवा, सूर्यवंशी बहन कमला अनेजा, सूर्यवंशी डॉक्टर सुधीर छाबड़ा, सूर्यवंशी परमजीत कोचर, सूर्यवंशी प्रेम खत्री, सूर्यवंशी कृष्ण गिलोत्रा, सूर्यवंशी बी. डी. बत्रा, सूर्यवंशी महेंद्र ठकराल, सूर्यवंशी  विनोद ओबरॉय, सूर्यवंशी मनोहर लाल ग्रोवर, सूर्यवंशी जगदीश असीजा, सूर्यवंशी योगेश कक्कड़, सूर्यवंशी सुनील अरोड़ा, सूर्यवंशी नरेश रहेजा सहित गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।


Posted On : 01 June, 2022