हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक ग्राम राखी गढ़ी में आयुष विभाग व हरियाणा योग आयोग द्वारा मंगलवार को विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में गृह, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल राखी गढ़ी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने नागरिकों से जीवन में योग एवं आयुर्वेद को अपनाने की अपील की। प्रतिदिन योग करके व्यक्ति अपने जीवन को स्वस्थ एवं निरोग बना सकते हैं। उन्होंने आयुष विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की तथा एनीमिया (खून की कमी), टीबी तथा गैर संक्रामक रोगों की रोकथाम के विषय में जन जागरण को आयुष के माध्यम से जागरूक करने पर विशेष बल दिया।
आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ साकेत कुमार ने आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद के माध्यम से एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे।
मंडलायुक्त चंद्रशेखर द्वारा कोरोना काल में आयुष विभाग द्वारा की गए कार्यो की सराहना की गई तथा आयुष विभाग द्वारा वितरित आयुष किट का इस महामारी से लड़ने में विशेष योगदान की प्रशंसा की गई। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों तथा जनसाधारण का धन्यवाद किया।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ धर्मपाल पूनियां ने बताया कि भविष्य में इस प्रकार के जो आयोजन किए जाएगें, उनमें आयुष विभाग बढ़-चढक़र अपना योगदान देगा। योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ्य जीवन शैली के निर्माण का सपना साकार करने में सहयोग करेगा। इस अवसर पर 2500 से भी ज्यादा प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ डीके बंसल, उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी, मिशन निदेशक एनएचएम प्रभजोत सिंह, संयुक्त निदेशक आयुष निशा सिंघल, अतिरिक्त निदेशक आयुष सुषमा नैन, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती, योग आयोग रजिस्ट्रार डॉ हरीश चन्द्र, नारनौंद खण्ड शिक्षा अधिकारी अमनदीप, राज्य अध्यक्ष भारत स्वाभिमान संस्था से ईश आर्य, योगा प्रशिक्षक प्रदीप, सभी आयुष चिकित्सक व संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Posted On : 31 May, 2022