उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बोर्ड, निगमों एवं सरकारी विभागों के कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए निर्देश

  हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बोर्ड, निगमों एवं सरकारी विभागों के कार्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।
        वे स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ले रही थी। उन्होंने भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों, सामान्य बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बैंक परिसरों, बोर्डों, निगमों एवं सरकारी विभागों के कार्यालयों में जहां-जहां पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है, वहां पर शीघ्र कैमरे लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसरों, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण करने के साथ-साथ उनका रखरखाव ठीक ढंग से करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पुलिस स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। उपमंडल परिसर पर स्थापित विभागों के कार्यालयों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत जिले में स्थित बोर्ड, निगमों, सरकारी विभागों के कार्यालयों तथा अन्य संस्थानों से सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु रिपोर्ट प्राप्त कर ली गई है तथा जिन संस्थानों एवं कार्यालयों में कैमरे नहीं हैं, वहां पर शीघ्र सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Posted On : 31 May, 2022