हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : गांव माइयड़ की वर्षों से लंबित पेयजल समस्या हल करवाने पर ग्रामीणों ने भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र से मिलकर उनका आभार जताया है। ग्रामीणों ने कहा कि कैप्टन भूपेन्द्र के प्रयासों से गांव को विशेष लाईन के जरिए अब भाखड़ा का पानी मिलेगा, जिससे वर्षों से चल रही उनकी मांग पूरी होगी।
गांव में पेयजल लाईन की प्रगति का कार्य देखने पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र से ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने विशेेष प्रयास करके गांव की वर्षों से लंबित समस्या दूर करवाई है। ग्रामीणों ने कहा कि इससे पहले कैप्टन के प्रयासों से गांव का हाई स्कूल अपग्रेड होकर सीनियर सेकेंडरी तक का बनाया जा चुका है वहीं 50 बेड के आयुष अस्पताल का निर्माण कार्य भी जारी है। इन योजनाओं से ग्रामीणों को आयुर्वेदिक पद्धति से इलाज की सुविधा मिलेगी और ग्रामीणों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही स्कूल अपग्रेड होने से माइयड़ व आसपास के गांवों के छात्र—छात्राओं को सीनियर सेकेंडरी तक पढ़ने का अवसर मिला है। ग्रामीणों ने कहा कि कैप्टन भूपेन्द्र ने सरकार तक उनकी मांगें व ग्रामीणों की जरूरत पहुंचाकर एक सच्चा ग्रामीण होने का धर्म निभाया है, जिसके लिए वे जिला अध्यक्ष के आभारी है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने केन्द्रीय व प्रदेश की योजनाओं के तहत गांव की मांगे पूरी करने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है।
इस अवसर पर कैप्टन भूूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा ग्रामीणों को बताया कि हरियाणा सरकार व नाबार्ड की मदद से अमृत योजना के तहत गांव में पीने के पानी के लिए भाखड़ा नहर का पानी नियाणा से खरड़ अलीपुर व कुलाना होते हुए माइयड़ तक पहुंचेगा। इससे न केवल माइयड़ बल्कि आसपास के कई गांवों को फायदा होगा। जिला अध्यक्ष से मिलने वालों में गांव के सतबीर पंडित, घनश्याम सोनी, सुभाष कोहाड़, मनोज कुमार, प्रेम सैनी, बलवान, दीपा सरपंच, सोनू कोहाड़, सुमित कोहाड़, अमित व अनूप सहित अन्य ग्रामीण भी थे। कैप्टन भूपेन्द्र, वीरचक्र ने कहा कि हरियाणा सरकार सबका साथ—सबका विकास के नारे के साथ प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास कर रही है। इसके साथ ही यदि किसी क्षेत्र की समस्या या मांग उनके सामने आती है तो उसे सरकार के सामने रखा जाता है ताकि उसे प्राथमिकता से हल करवाया जा सके। गांव को अमृत योजना के तहत विशेष लाईन व अन्य कल्याणकारी योजनाएं दिए जाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के सबका साथ—सबका विकास की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी का संगठन भी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में जनता तक सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचाने व जनता को उनसे लाभांवित करने के लिए काम कर रहा है। पार्टी संगठन का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद सरकार की योजनाओं से वंचित न रहें।
Posted On : 31 May, 2022