हिसार, राजेंद्र अग्रवाल : सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मास्टर वालंटियर राहुल शर्मा ने युवाओं को नशा से बचाने के लिए मुहिम चलाई हुई है। इसके तहत 100 से भी अधिक कैंपों का आयोजन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि स्कूलों, खेल अकादमी, ग्राम सभा व कॉलेज आदि में जाकर जागरूक किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस नशा से ग्रस्त युवाओं को काउंसलिंग के माध्यम से जागरूक किया गया। तम्बाकू के दुष्परिणाम के बारे मे जागरूक करते हुए उन्होंने बताया की तम्बाकू के बहुत नुकसान है जिनमें, कैंसर का होना, मुँह व पेट मे छाले होना, गुर्दे खराब होना, बालों का झड़ना, सफेद मोतिया का होना, शुक्राणु की संख्या कम होना तथा दांतों के खराब होने का खतरा रहता है।
Posted On : 31 May, 2022